जम्मू -कश्मीर (J&K)के पहलगाम (Pahalgam Attack)में आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने सख्ती दिखाई है।इसी के तहत भारत में रह रहे पाकिस्तान (Pakistan)के लोगों की वापसी हो रही है । पंजाब(Punjab) के अटारी वाघा बार्डर (Attari- Wagah border)पर इसे लेकर हलचल तेज है। यहां लोगों की आवाजाही तेज हो गई है। हालांकि सरकारी फरमान जारी होने के बाद पाकिस्तानियों ने नाराजगी भी जताई है। इनका कहना है कि पहलगाम हमला (Pahalgam Attack) जिसने किया है उन्हें सजा दी जाए,आम लोगों को बेवजह परेशान ना किया जाए। हालांकि इनका कहना है कि आतंकियों को इसका जवाब मिलना चाहिए।
#PahalgamTerrorAttack #Pahalgam #Attack #JammuAndKashmir #JammuAndKashmirAttack #TerrorAttack #indianarmy